भीलवाड़ा / अन्नपूर्णा रसोई (राजस्थान सरकार की रसोई योजना )गायत्री आश्रम स्थित भीलवाड़ा में संभागीय आयुक्त श्री देसल दान चारण जी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया एवं सभी व्यवस्थाएं संतोष जनक पाया तथा जवाहर फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही स्वाभिमान भोज योजना के अंतर्गत मात्र ₹1 में समुदाय को शुद्ध भोजन देने पर संस्था के सामाजिक कार्य को सराहा और प्रशंसा की
उन्होंने कहा ऐसे भामाशाह समाज की लिए जरूरी है और उन्हें राजस्थान मैं राज्य स्तर पर भी प्रोत्साहित कर सराहा जाना चाहिए तथा और भामाशाहों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए
स्थानीय भीलवाड़ा नगर परिषद के आयुक्त हेमाराम जी जाट एवं अन्नपूर्णा रसोई प्रभारी श्री पुष्पेंद्र जी बैरागी द्वारा अपनी टीम के साथ में निरीक्षण किया एवं जवाहर फाउंडेशन के कार्य को और बढ़ाने का आग्रह किया
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया इस अवसर पर कार्यक्रम के निरीक्षक लोकेंद्र पांडेया तथा रसोई के समस्त कर्मचारी गण मौजूद थे
गौरतलाप बात है कि भीलवाड़ा में प्रशासन के सहयोग से 6 अन्नपूर्णा रसोई स्वाभिमान भोज कार्यक्रम के अंतर्गत (एक रुपए में भोजन) के तहत गत तीन वर्षों से चलाई जा रही है