अजमेर । अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी एवं अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी ने आज राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के बाहर छात्र संघ के चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पर पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार करने की कड़े शब्दों में निंदा की है ।
डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि छात्र संघ के चुनाव करवाने की मांग को लेकर एन एस यु आई के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था । प्रदर्शन को सख्ती से कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन ने छात्र नेताओं को जबरन घसीटने ,टांगा टोली करने, गुलीबंद पकडने एवं मारपीट करने जैसा अमानवीय व्यवहार निंदनीय है ।
उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से स्कूल एवं कॉलेज में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रोत्साहन देने के लिए एवं शिक्षा की पारदर्शिता में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के लिए छात्र संघ के चुनाव शीघ्र करने का आग्रह किया है!
प्रेषक
रामचन्द्र चौथरी
9414004111