बाड़मेर वासियों की मांगों को बजट में नजरंदाज कर सरकार ने किया छलावा :राठौड़
बाड़मेर विधानसभा में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन ना होने की सजा बजट में दी :राठौड़
प्रदेश के पूर्णकालीन बजट में बाड़मेर विधानसभा को कोई विशेष सौगात ना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने सरकार पर भेदभाव करने और बाड़मेर विधानसभा में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन ना होने की सजा बजट में देने का आरोप लगाया है।
राठौड़ ने बताया कि इस बजट से आम आदमी को निराशा मिली है, किसान, मजदूर, युवाओं के लिए बजट में धरातल पर उतरने वाली कोई योजना नहीं है। वर्तमान सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीटने का काम कर रही है। उतरलाई एयरपोर्ट के लिए सरकार निःशुल्क भूमि की घोषणा मार्च माह में कर चुकी है जबकि वाहवाही बटोरने के लिए फिर से उसे बजट में शामिल कर जनता को गुमराह कर रही है। बजट में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जो काम मिलने चाहिए वो भी नहीं मिले, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार बाड़मेर वासियों को चुनावी प्रदर्शन की सजा देना चाहती है। सरकार की अनदेखी से बाड़मेर का विकास रुक जाएगा।
बाड़मेर ज़िले के संदर्भ में बजट में डीएनपी क्षेत्र को मूलभूत सुविधाएं देने, बाड़मेर को संभाग बनाने और औद्योगिक जिले का दर्जा देने, जिले में इंट्रीगेटेड स्पोर्ट्स कॉम्लपेक्स की घोषणा करने, चिकित्सा, पानी, बिजली के लिए विशेष सौगात मिलने की उम्मीद थी। सिंचाई हेतु नर्मदा नहर का विस्तार बाड़मेर विधानसभा तक करने की आवश्यक मांग थी जिसे भी नजरअंदाज किया गया है। माही जल परियोजना के पानी को पश्चिमी क्षेत्र में लाने की योजना भी बजट से नदारद है।
राठौड़ ने बताया कि सरकार का नैतिक दायित्व बनता है कि चुनावी परिणामों को भूलते हुए आमजन को बजट में राहत मिले उसके लिए आवश्यक कदम उठाएं और भेदभाव की राजनीति ना करें लेकिन बजट देखकर आम आदमी में निराशा है। भेदभाव का सरकारी रुख़ देखकर दिल बहुत दुःखी है। जनता इस भेदभाव का बदला आगामी पंचायती राज और नगर निकाय के चुनावों में वोट की चोट से लेगी।
-( कार्यालय श्री आजाद सिंह राठौड़, सचिव- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर )