नीता अंबानी ने इंडिया-हाउस में भारतीय एथलीट्स का स्वागत किया

पेरिस: ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले समेत कई भारतीय एथलीट्स ने इंडिया हाउस में भारतीयता का उत्सव मनाया। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, स्कीट निशानेबाज महेश्वरी चौहान, अनंतजीत सिंह नरूका, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मोदगिल, सिफत कौर समरा, ईशा सिंह, रायजा ढिल्लों, अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू, मुक्केबाज निशांत देव और एथलेटिक्स टीम के अक्षदीप सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, विकास सिंह, तजिंदरपाल सिंह तूर, अंकिता ध्यानी, जेसविन एल्ड्रिन और पारुल चौधरी उपस्थित रहे।

नीता अंबानी ने मनु भाकर को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा, “पिछले हफ़्ते पेरिस में हरियाणा के एक गांव की 22 वर्षीय लड़की ने इतिहास रच दिया और दुनिया को अपने सपनों, जुनून और कड़ी मेहनत की ताकत दिखाई। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।आपकी उपलब्धियों से हर भारतीय प्रेरित है और भारत की हर लड़की सशक्त महसूस करती है।” उन्होंने आगे कहा, “पदक और रिकॉर्ड से परे, खेल मानवीय जज्बे, चरित्र और कड़ी मेहनत का प्रतीक हैं। हमारे एथलीट्स ने पेरिस में यही जज्बा दिखाया है।” कार्यक्रम में एथलीट्स ने भारतीय भोजन का भी आनंद लिया।

error: Content is protected !!