क्रांति दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी

अजमेर 9 अगस्त ( ) अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन (क्रांति दिवस )की वर्षगांठ के अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की और से शहीद स्मारक, रेल्वे स्टेशन रोड़ पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता व अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजमेर डेयरी के चेयरमेन रामचंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए श्री रामचंद्र चौधरी व विजय जैन ने अगस्त क्रांति दिवस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि 1942 में मुंबई में महात्मा गाँधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो तथा करो या मरो का नारा दिया था इससे अंग्रेजों का शासन हिल गया था और 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को आजादी मिल गयी थी, यह आंदोलन आज भी भारत की राष्ट्रीय पहचान बना हुआ है जिसने हमें लोकतंत्र, एकता और स्वतंत्रता के मूल्यों को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया l इस आंदोलन ने समस्त भारतियों को एकता के सूत्र में पिरो दिया यह एक अहिंसक आंदोलन था जो कि अंग्रेजों के उपनिदेशवाद के खिलाफ था इस आंदोलन से अंग्रेजों में खौफ पैदा हो गया कि अब भारत पर शासन करना संभव नही है l आज का दिन भारतीय इतिहास में आजादी की अंतिम लड़ाई के शंखनाद के रूप में याद किया जाता है स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को हम सभी श्रद्धाञ्जली अर्पित करते हैं l
इस अवसर पर श्री रामचन्द्र चौधरी व विजय जैन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद आम नागरिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, महंगाई कम करने, बेरोजगारी समाप्त करने, पेयजल व बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करने, भ्रष्टाचार समाप्त करने, जैसे अनेक लोक लुभावने वादे कर केंद्र व राज्य में सत्ता में आई भाजपा सरकार आज आम जनता की तकलीफों को भूल गयी है बजट में भी आमजन के हित में कोई ठोस निर्णय नही लिए गये हैं, स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद पूरा शहर दयनीय स्थिति में बना हुआ है, बिजली के बाद अब पेयजल व्यवस्था भी निजी हाथों में सौंपी जा रही है जो आमजन के साथ कुठाराघात है l काग्रेसजन शीघ्र ही भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे l
इस अवसर पर अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रही द्रोपदी कोली, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील लारा, शहर कांग्रेस महासचिव बिपिन बेसिल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए क्रांति दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि अगस्त क्रांति ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नया मोड दिया इसने भारतीयों में आत्मविश्वास भरा और उन्हे अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया, आजादी के आंदोलन में अगस्त क्रांति के बाद महत्वपूर्ण मोड आया l
इस अवसर पर अमोलक सिंह छाबड़ा, नरेश सत्यावना, गुलाम मुस्तफा, विजय नागौरा, अशोक बिंदल, वाहिद मोहम्मद, जय शंकर चौधरी, निर्मल बैरवाल, पवन ओड, कैलाश कोमल, मीनाक्षी यादव, मोहित मल्होत्रा, अंकित धारू, डॉ लाल थदानी, शिवराज भडाना, ईश्वर टहलयानी, कमल बैरवा, गणेश चौहान, मुबारक चीता, लक्ष्मी बुंदेल, सुनील धानका, मनीष चौरसिया, चंदन सिंह, नीरज यादव, अशोक सुकरिया, लक्ष्मी धोलखेडिया, दिनेश के शर्मा, जितेंद्र चौधरी, मनीष सेन, लक्ष्मण भाया, विवेक कड़वा, शमसुद्दीन, सोना धनवानी, रवि दाधीच, करतम मीना, ओमप्रकाश मंडावरा व पुनीत सांखला सहित कांग्रेस कमेटी के जिला, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों व विभागों के पदाधिकारी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे l प्रारम्भ में सभी ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा शहीदों के सम्मान में नारेबाजी कर उन्हे याद किया l

शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
9424280962,7891884488

error: Content is protected !!