एक पेड़ माँ के नाम : 450 पौधो का वृक्षारोपण हुआ सम्पन्न

फ्लाइंग बर्ड्स सोसायटी ने लगाए 300 पेड़।
10 अगस्त शनिवार को फ्लाइंग बर्ड्स सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण लोहागल रोड़ शास्त्री नगर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ जी चैधरी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर जी हेडा (पूर्व अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण )द्वारा की गई।
कार्यक्रम की सयोजक अम्बिका हेडा ने बताया की एक माह से लगातर किए जा रहे इस कठिन कार्य को खूबसूरत रूप प्रदान करने में प्रशासन ,नगरपालिका सभी का भरपूर सहयोग रहा ।सभी के सहयोग से 450 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। 50 वृक्ष अजमेर लेडीज क्लब ,100 वृक्ष ग्रीन ग्रहणी और 300 वृक्ष फ्लाइंग बर्ड्स सोसाइटी द्वारा लगाये गये ।
श्री भागीरथ जी चैधरी ने अपने उद्बोधन में महिला शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर महिलायें आगे आ जावे तो क्या नहीं हो सकता, महिला शक्ति ने आज एक कठिन कार्य को बहुत ही खूूबसूरती से संपन्न किया ।
हर घर से अगर महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले तो हम और तेज़ी से विकास की और बढ़ पायेंगे ।
श्री शिव शंकर जी हेडा ने अपने शब्दों में प्रशंसा करते हुए कहाँ की यह बहुत कठिन कार्य था जिसको बहुत सरल और सुनियोजित तरीके से संस्था द्वारा संपन्न किया गया हैं।
मंत्री जी ने कहाँ की ये महिला सशक्तीकरण की एक मिसाल हैं,फ्लाइंग बर्ड्स सोसायटी को निरंतर इस तरह से समाज हित के कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया ।
वृक्षा रोपण में करीब 60 से ज्यादा नरेगा टीम ने भरसक प्रयास किया, साफ सफाई से लेकर गड्ढा खोदना, वृक्षारोपण का कार्य अच्छे से करवाना सभी में पूरा सहयोग किया ।
प्रशासन एवं सभी का सहयोग संस्था को हर रूप में मिला।
कलस्टर प्रभारी तारामती वैष्णव भी कार्यक्रम में उपस्थित रही ,उन्होंने सोसायटी की तारीफ करते हुए कहा कि हमे गर्व है शहर में इस तरह की सामाजिक संस्थाएँ हैं और पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही हैं ,महिला घर भी सम्भालती हैं और बाहर भी कायाकल्प कर सकती है।
संस्था को आश्वासन दिया की प्रशासन उनकी पूरी मदद करने की कोशिश करेगा।
संस्था द्वारा नारेगा की टीम को उपहार स्वरूप बरसाती दी गई ,सभी सहयोगियों को उपहार दे आभार व्यक्त किया गया ।संस्था द्वारा आज उपस्थित सभी सदस्यों को पौधे भेट किए गये।
प्रशिक्षित माली द्वारा सभी पेड़-पौधे लगाए गए, ट्री गार्ड के साथ सभी वृक्षों का पूरी देख रेख में वृक्षारोपण किया गया।
संस्था अध्यक्ष अंजु जाजू ने बताया कि ,इन सभी वृक्षों की जिम्मेदारी फ्लाइंग बर्ड्स सोसायटी ने ली और अपने जन्मदिन और वर्षगांठ पर लगाए गए वृक्षों को पानी की टैंकर कि व्यवस्था कर सेवा देने का बीड़ा उठाया।
सचिव विजया बकलीवाल ने सोसायटी के कार्यों का प्रारूप मंत्री जी के सामने प्रस्तुत किया। संस्था द्वारा किस तरह अपनी सेवाएँ ख़ास ज़रूरत वाले बच्चों के लिए दी जा रही है बताया गया ।
विभिन्न सामाजिक संस्था के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। फ्लाइंग बर्ड्स के सदस्यों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पूर्णिमा मालू ,शिल्पा डागा, अंजु सोनी, पारूल भार्गव, कविता अग्रवाल, सुमन भाटी, सुनीता तापडिया, राधा तापडिया, रानी चैधरी, जया लोढ़ा व अन्य सदस्यों ने उपस्थित देकर सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!