निरंकारी मिशन द्वारा ‘‘वननेस वन’’ परियोजना के तहत सैन्ट्रल जेल अजमेर में वृक्षारोपण महाअभियान
सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से संत निरंकारी मिशन के द्वारा समय समय पर समूचे विश्व में विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाये जा रहे हैं । निरंकारी मिशन के तहत वननेस वन-ए ग्रीन इनिशियेटिव निरंकारी मिशन का शुभारम्भ 2021 को समूचे भारत में किया गया था इसी क्रम में दिनांक 11 अगस्त 2024 को संत निरंकारी मिशन ब्रांच अजमेर के सेवादारों द्वारा जोनल इंचार्ज महात्मा धमनदास जी के सानिध्य में सुबह 7 बजे से सेन्ट्रेल जेल प्रांगण, बोर्ड आफिस के सामने, जयपुर रोड़ अजमेर में में 125 पौधे लगाये गये।
निरंकारी मिशन के अजमेर जोनल इंचार्ज संत धमनदास निरंकारी ने बताया कि सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने समस्त भारत में विशाल वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया है। जिसके तहत भारत के हर राज्य, हर शहर में एक ही समय पर वृक्षारोपण किया गया । कोरोनाकाल में हमें प्राण वायु ऑक्सीजन का महत्व समझ में आया है यह प्राणवायु हमें पौधों से ही मिलती है हमें पौधों की रक्षा करनी है व पौधे लगाने चाहिए ।
प्रवक्ता नानक भाटिया ने बताया कि संत निरंकारी मंडल के द्वारा सैन्ट्रल जेल अजमेर के प्रांगण में 125 पौधे लगाये गये जिनमें अशोक, नीबू, आंवला, जामुन, खेजडी आदि पौधे लगाये गये । इस कार्यक्रम में लगभग 80 सेवादारों व सैन्ट्रल जेल के पदाधिकारियों एवं स्टाफ आदि भी मौजूद रहे जिसमें मुख्य जेल अधीक्षक श्री आर.अन्नतेश्वरन, जेलर श्री सद्दाम हुसैन, श्रीमती सुषमा सैन, मुख्य जेल प्रहरी सुमेर सिंह, मुकेश मीणा, विष्णु कुमार एवं सम्पूर्ण जेल स्टॉफ के द्वारा योगदान दिया गया।
अन्त में संत धमनदास निरंकारी जी ने सभी सेवादारों व जेल प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।