स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में 150 ग्रामीण बच्चो को गणवेश की सेवा दी

विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के द्वारा मिले अधिकार पत्र के अंतर्गत लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र के गांव रोजड़ा एवं रोजडा ढाणी के जरूरतमंद परिवार के बालक बालिकाओं को नवीन वस्त्र भेंट करते हुए लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतीय सभापति लायन श्रवण राठी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है जिसे हम सभी को मिलकर हर्षोल्लास से मनाना चाहिए एवम अखंड भारत के लिए हमे दृढ़ संकल्प रहना है
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के वरिष्ठ सदस्य एवम क्लब प्रशासक प्रांतीय कार्यकारिणी में कॉर्डिनेटर मार्केटिंग पद पर आसीन लायन श्रवण राठी के मुख्य आथित्य में जरूरतमंद बच्चों को क्रमवार सेवा प्रदान की गई इस अवसर पर लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ दीपक गोयल केबिनेट सदस्य एमजेएफ भवानी सिंह राठौर क्लब अध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल, सचिव लायन मितेश गोयल, कोषाध्यक्ष लायन जोधराज देवड़ा, और क्लब के अन्य सदस्यों ने वितरण के कार्य में सहयोग किया
क्लब द्वारा दी गई वस्त्र की सेवा पाकर सभी बच्चे खुश नजर आए
अंत में ग्रामीणों ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया

error: Content is protected !!