धूमधाम से मनाया भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक

अजमेर, 11 अगस्त। जैन धर्म के तेइसवें तीर्थंकर प्रभु श्री पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव (मोक्ष सप्तमी) आज श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी अजमेर में भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल 6.30 बजे से श्री पार्श्वनाथ भगवान का जिनाभिषेक व दिव्य मंत्रों के माध्यम से शांतिधारा श्रावक श्रेष्ठी पुण्यार्जक परिवारों द्वारा की गयी ।

मंत्री विनय गदिया ने बताया कि जिनाभिषेक के पश्चात् श्री जिनेंद्र प्रभु की महाअर्चना, आराधना व भगवान पार्श्वनाथ स्वामी की पूजा एवं निर्वाण कांड पढ़कर भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी के श्रीचरणों में समाज के श्रावक-श्राविका ने प्रभु की भक्ति करते हुए मोदक समर्पित किया। मोक्ष सप्तमी का उपवास करने वाली बालिकाओं ने भी पूजन में भाग लिया एवं मोदक समर्पित किया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भक्ति भाव से श्री कल्याण मंदिर महा स्रोत विधान किया।

उल्लेखनीय है कि सावन शुक्ल सप्तमी के दिन सम्मेद शिखर जी से भगवान पारसनाथ मोक्ष गए थे इसी उपलक्ष में दिगंबर जैन मंदिरों में पूजन, स्वाध्याय, सामूहिक सामायिक, प्रतिक्रमण करते हुए संध्या के समय देव शास्त्र गुरु की सामूहिक भक्ति कर आत्म चिंतन करते हैं।

पूर्व संध्या पर देवाधिदेव 1008 श्री नेमिनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक के अवसर पर णमोकार पाठ जाप, विनती,भजन आदि का कार्यक्रम भी किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों में श्री धनजी लुहाडिया, वीरेंद्र पाटनी, दीपक पाटनी, अभय जैन, महेश गंगवाल, सुभाष पाटनी, नवीन पाटनी, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल, सुभाष गंगवाल, भागचंद बडजात्या आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

अनिल कुमार जैन
शांतिनाथ दिंगबर जैन जिनालय समिति
सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर
मोबाइल 9829215242

error: Content is protected !!