विजयवर्गीय महिला मण्डल अजमेर के द्वारा आगामी 15 अगस्त 2024 नन्दिनी पैलेस पुष्कर रोड अजमेर में आयोजित किया जाएगा ।।
कार्यक्रम “लहरिया” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक कला और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
महिला अध्यक्ष बेला विजयवर्गीय ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के बीच पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें एक साथ मिलकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना है।
महिला उपाध्यक्ष प्रियंका और नीलम विजयवर्गीय ने बताया इस आयोजन में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में 100से ज़्यादा महिलाएँ भाग लेगी
साथ ही सभी महिलाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है और कहा है कि यह आयोजन महिलाओं के बीच आपसी सहयोग और भाईचारे को मजबूत करेगा।