स्वाधीनता दिवस पर मित्तल ग्रुप के सभी संस्थानों पर होगा ध्वजारोहण

मित्तल हॉस्पिटल में झंडारोहण एवं सांस्कृतिक समारोह सुबह 9 बजे से
अजमेर 14 अगस्त ( )। देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अजमेर के मित्तल ग्रुप के सभी प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास से होंगे।
सीईओ एस के जैन ने बताया कि पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर में गुरुवार 15 अगस्त 2024, को सुबह 9ः00 बजे झंडारोहण समारोह आयोजित होगा। इस मौके पर हॉस्पिटल में ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे रोगियों में से एक अतिथि एवं एक बाल अतिथि के सान्निध्य में हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स ध्वजारोहण करेंगे। हॉस्पिटल सुरक्षा गार्ड की टुकड़ी राष्ट्रीयध्वज तिरंगे को सलामी देगी। हॉस्पिटल स्टाफ एवं मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थी राष्ट्रगान का गायन करेंगे एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इससे पूर्व आगरा गेट स्थित अजमेर के लाइफ स्टाइल लैंड मार्क मित्तल मॉल में सुबह 8 बजे मित्तल ग्रुप के डायरेक्टर्स ध्वजारोहण करेंगे। यहां सुरक्षा गार्ड की टुकड़ी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देगी।तत्पश्चात महाराणा प्रताप नगर स्थित मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ध्वजारोहण प्रात: 8:30 बजे होगा। कॉलेज के प्राचार्य रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा।

पूर्व संध्या पर बैंड वादन…….
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार 14 अगस्त, 24 को शाम अजमेर के मित्तल मॉल में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र एक की ओर से एक शाम जवान के नाम आयोजन के तहत बैंड वादन प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर हर घर तिरंगा महाअभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। लोगों को अपने स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर घरों पर लगाने की शपथ दिलाई गई। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र एक के महानिरीक्षक संजय यादव, डिप्टी कमांडेंट धर्मेन्दु आर्य एवं अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई का सभी को इस अवसर पर सान्निध्य मिला।

error: Content is protected !!