शहर वासियों को दिया निमंत्रण: उद्यान को भी सजाया दुल्हन की तरह
अजमेर 14 अगस्त ! लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम के तत्वावधान में गुरुवार को राजा साइकिल चौराहा स्थित रेल उद्यान में प्रातः 9:00 बजे स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा । इस समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु आम शहर वासियों को भी निमंत्रण के साथ-साथ उद्यान को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।
संस्था के अध्यक्ष कमल शर्मा के अनुसार रेल उद्यान को इस समारोह हेतु सजाया समय गया है रेल प्रशासन, नगर निगम प्रशासन , मेयो कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ पार्षद नरेश सत्यवाना ,रंजीत एवं उनकी पूरी टीम ने लगातार सप्ताह भर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है ।
इन्होंने भी किया श्रमदान :- रेल उद्यान को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम के पदाधिकारी एवं सदस्य लायन विनोद गुप्ता ,अशोक शर्मा ,कमल शर्मा, आर पी गुप्ता ,सूरज प्रकाश गुप्ता, अनिल उपाध्याय ,जे एल अग्रवाल, दिनेश सिंन्हा एवं अनेक मॉर्निंग वॉकर्स ने उद्यान में जमकर श्रमदान किया!
