रंगभरो प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित
24 अगस्त शनिवार को प्रातः 9 बजे स्मारक पर होगा मुख्य कार्यक्रम
अजमेर 24 अगस्त, सिधुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती के अवसर पर कल शुक्रवार 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा कलाकारो व विद्यालयों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें रंगभरो प्रतियोगिता अजमेर शहर स्तर पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिये जायेगें व विद्यालय स्तर पर आने वाले विद्यार्थी विजेताओं व बॉल बेडमिन्टन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
।
रंग भरो प्रतियोगिता संयोजक शिव प्रसाद गौतम ने बताया कि अजमेर नगर स्तर पर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मोनिका जाटव, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा, द्वितीय शिफा परवीन, रा.मॉडल.बा.उ.मा.वि, तृतीय हरी संुदर बालिका उ.मा.वि. व वरिष्ठ वर्ग मे प्रथम शेख हबीब नूर गुजराती उ.मा.वि., द्वितीय शगुन दौराया, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, कोटड़ा, तृतीय सुमित पंवार राजकीय उच्च मा.वि. कोटडा रहे।
सूर्यकुमारी व परमल बॉल बेडमिन्टन प्रतियोगिता के विजेता
सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की 1356 वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 21 से 23 अगस्त 2024 तक सूर्या कुमारी एवम परमल सीनियर बॉल बैडमिंटन महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 15 टीमों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता संयोजक विनीत लौहिया ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तबीजी व द्वितीय स्थान डीपीएस अजमेर स्ट्राइकर रही। महिला वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायापुर व द्वितीय स्थान श्रीबालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में श्री किशोर कुमार मारोठिया,गौरव सिंगोदिया, श्रीमती मनीषा सुप्रिया गौड,बीना रावत, अनीता रावत निर्णायक की भूमिका निभाई। कल शनिवार को समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
विद्यालय स्तर की रंग भरो प्रतियोगिता में विजेता को भी किया जायेगा सम्मानित
रंग भरो प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर विजेता महात्मा गांधी स्कूल रामनगर के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रणवीर सिंह द्वितीय समीर शेख, तृतीय नितेश सिंह, राजकीय उच्च मा.वि. कोटडा के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रिया बैरवा, द्वितीय आर्यन सेन, तृतीय मनीषा मेघवंशी, वरिष्ठ वर्ग मे, प्रथम सुमित पंवार, द्वितीय खुशी बैरवा, तृतीय जयेश बंजारा, रा.बा.उ.मा.वि. आदर्श नगर के कनिष्ठ वर्ग प्रथम हिना महावर, द्वितीय लक्षिता भाट, तृतीय युविका सिंह, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सोनल कंवर गौड, द्वितीय रिया चौहान, तृतीय सना हय्यात, स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर उ.मा.वि. आशागंज के कनिष्ठ वर्ग प्रथम दिव्य कुमार, द्वितीय मेघना बोहरा, तृतीय हिमांशु अभुरिया, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम साईना मोलपरिया, द्वितीय निकिता लख्यानी, तृतीय ईशिका खटवानी, रा.उ.मा.वि. सुभाषगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम किशन, द्वितीय, अरशिका, तृतीय फरहान, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम नैतिक, द्वितीय सचिन, तृतीय दिव्या, रा. बा. उ.मा. वि. श्रीनगर रोड के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आरूषि, द्वितीय तनिष्का, तृतीय राधिका, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चेतना समरवाल, द्वितीय खुशी, तृतीय कोमल, हरी सुंदर बा.उ.मा.वि. अजमेर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मीनाक्षी, द्वितीय शिवानी, तृतीय इशिका धनवानी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दिव्या लालवानी, द्वितीय दीपिका, तृतीय दिशा शर्मा, रा. बा. उ.मा. वि. क्रिश्चियन गंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अनुष्का गौड़, द्वितीय कनिष्का कुमावत, तृतीय आलिया बानो, वरिष्ठ वर्ग, प्रथम कोमल भील, द्वितीय सबरीन बानो, तृतीय कोमल वर्मा, आदर्श विद्या निकेतन उ.मा.वि. के कनिष्ठ वर्ग प्रथम प्रिंस राव, द्वितीय कोमल, तृतीय वंशराज, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राशिका गौड, द्वितीय तन्वी वैष्णव, तृतीय नैतिका साहु, माहेश्वरी इन्टरनेशनल स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मोनिका जाटव, द्वितीय, नविका सोनी, तृतीय समृद्धि चौधरी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम शगुन दौराया, द्वितीय फिजा जहान शेख, तृतीय सिया कच्छावा, गुजराती उ.मा.वि. अंग्रेजी माध्यम कनिष्ठ वर्ग में प्रथम निशा मीना, द्वितीय प्रतीक सोनी, तृतीय कार्तिक अहीर, वरिष्ठ वर्ग हिन्दी माध्यम मे प्रथम सायरा बीबी, द्वितीय हेमलता, तृतीय नितिन सेन वरिष्ठ वर्ग अंग्रेजी माध्यम में प्रथम शेख हबीब नूर, द्वितीय सागर, तृतीय सेजल आमेरा, रा. मॉडल बा.उ.मा.वि. के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम शाहना बानो, द्वितीय शिफा परवीन, तृतीय मानसी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रिया ग्वारिया, द्वितीय नाजमीन बानो, तृतीय सानिया, शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम जिज्ञांशु बाकोलिया, द्वितीय दिव्या तारावत, तृतीय आशीष नायक, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम विरेन्द्र सिंह, द्वितीय लावण्या जांगिड़, तृतीय भव्या केन, रा. सिंधी उ.मा.देहली गेट के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम यश द्वितीय कार्तिक, तृतीय निशू, वरिष्ठ वर्ग प्रथम प्रदीप, द्वितीय अक्षय करण, तृतीय पवन साहू, रा. के.बा.उ.मा.वि, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आफरीन, द्वितीय शाहीन, तृतीय वीना सोनी, संत कंवरराम सी.सै.वि. आशागंज के कनिष्ठ वर्ग प्रथम मोनिका, द्वितीय ओम पमनानी, तृतीय हर्ष पथरोड़, वरिष्ठ वर्ग, प्रथम आरती कौर, द्वितीय विकास सोनी, तृतीय आरती कौर, मेडिटेटिव पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में, प्रथम प्रियाल मंघानी, द्वितीय इश्तिा, तृतीय अनुष्का दूधिया रही।
सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, भारतीय सिन्धु सभा, पर्यटन विभाग, सिन्धु साहित्य एवं इतिहास शोध संस्थान्, भारतीय इतिहास संकलन समिति, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक विकास व समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
25 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम
जयंती के अवसर पर 25 अगस्त को पुष्पजंलि व हिंगलाज माता की पूजा अर्चना की जायेगी