साधारण सभा में पारित 50 लाख रू. विकास कार्य में लगाने बाबत् आयुक्त को सौपा ज्ञापन

साधारण सभा में पारित 50 लाख रू. विकास कार्य में लगाने व पार्षदो की कार्यषाला लगाने बाबत् माननीय आयुक्त महोदय को सौपा ज्ञापन
आज दिनांक 23 अगस्त 2024 – नगर निगम पार्षदगण द्वारा माननीय आयुक्त महोदय नगर निगम, अजमेर साधारण सभा में पारित 50 लाख रू. के विकास कार्य कराने बाबत् ज्ञापन सौपा कर शीघ्रताषीघ्र बजट पारित करने की मांग की गई।
यह जानकारी देते हुए पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि पूर्व में नगर निगम की पिछली साधारण सभा में प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख का विकास कार्य करवाये जाने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया था जो कि 25-25 लाख रू. दो फेस में कराने का वादा किया गया था। लेकिन आज दिवस तक उक्त सम्बन्ध में निगम द्वारा कोई भी निविदा या एस्टीमेट नही बनवाये गये है जिससे समस्त पार्षदगणों में रोष व्याप्त है। प्रत्येक वार्ड में कई जनहित मे ऐसे कार्य है जो बिना बजट के रूके हुये है। इसी के चलते नगर निगम पार्षदगणो ने एक ज्ञापन आयुक्त महोदय को सौपा व शीघ्रताषीघ्र कार्यवाही करने की मांग की।
पार्षदगणो ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि सात दिवस के अन्दर अगर प्रत्येक वार्ड के तक्मीना बनाया जाकर निविदा जारी करने के आदेष नहीं दिये गये तो सात दिवस पश्चात् समस्त पार्षद धरना प्रदर्षन व घेराव करेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी निगम प्रषासन की होगी।
इसी क्रम मे माननीय आयुक्त महोदय से नगर निगम द्वारा दिये गये पत्र पर प्रस्तुत की जाने वाली घोषणा का प्रारूप के सन्दर्भ में पार्षदो की एक कार्यषाला लगाने बाबत् भी मांग की गई। निगम के पत्र के द्वारा पार्षदों को क्यों पार्टी बनाया जा रहा है जबकि कभी भी किसी पार्षद को स्मार्ट सिटी की मिटिंग में नहीं बुलाया गया है व स्मार्ट सिटी अपनी मनमर्जी से हजारो-करोड़ो रूपयो का अपनी मन-मर्जी से दुरूपयोग कर सरकार के राजस्व को हानी पहंुचाने के अलावा कोई दुसरा कार्य नहीं कर रहा है व स्मार्ट सीटी में पार्षदो की अनदेखी की जा रही है। इयी के चलते आयुक्त महोदय से पार्षदो की कार्यषाला लगाये जाने की भी मांग की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना, पार्षद श्याम प्रजापति, मनीष सेठी, सुनील धानका, नौरत गुर्जर, कुशाल कोमल, नकुल खंडेलवाल, कपिल सारस्वत, पिंकी बालोठिया, गीता लखन, प्रियंका साखला, चंचल बेरवाल, हितेश्वरी टॉक, मोहम्मद शाकिर, मौजूद रहे।

(नरेष सत्यावना)
पार्षद जनसेवक नगर निगम
अजमेर
मो. 7023305967

error: Content is protected !!