श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल मे 09-09-24 को क्षमापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और अध्यापिका द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व और क्षमापना दिवस की महत्ता बताई गई | आयोजित कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा मुमुक्षु, साधु और साध्वी का वेश धारण किया गया, साथ ही साधु – साध्वीयों के जीवन की सरलता, तप, और त्याग के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई, जिसमे बताया गया क्षमापना पर्व के महत्व के बारे में, साथ ही स्कूल प्राचार्य श्रीमती श्वेता नाहर ने बच्चों को जैन धर्म के मूल आधार को विस्तृत रूप से समझाया और बच्चों को इस मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही वर्धमान रूट्स के पुरे स्टाफ ने आपस में क्षमा याचना कर संवत्सरी पर्व मनाया |
कार्यक्रम मे प्राचार्य श्रीमती श्वेता नाहर ने सभी बच्चों का साथ ही फैकल्टी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि ऐसे कार्यकर्मों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और बच्चों को कुछ सिखने को मिलता है,
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख एवं अकादमिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा ने सभी बच्चों और समस्त स्टॉफ को क्षमापना पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।
वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल
धन्यवाद