अजमेर | पुरानी मंडी की सड़कें इन दिनों जगह-जगह से खुदी हुई है। रोज यहां करीब 15 से 20 हजार खरीदार का आना जाना लगा रहता है, रोज कई वाहन के गड्डो मैं गिरने से कई लोग गिरकर घायल भी हो रहे है,कई लोगो के हड्डियों में फ्रेक्चर हो गए, मगर सुनवाई नहीं हो रही। खरीदारों और व्यापारियों को हो रही परेशानियों पर अब पुरानी मंडी व्यापारिक एसोसिएशन एक्शन मोड पर आ गई है। जल्द ही सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गोपाल गुप्ता ने बताया कि बाजार में खरीदारी करने आ रहे लोग गड्ढे होने से पैदल और वाहनों से गिर रहे है। एक युवती का पैर भी टूट गया। वहीं एक स्कूटी सवार महिला बच्चे सहित बैलेंस खोकर गिर चुकी है। यहां खुदाई पानी की पाइप लाइन डाले जाने के लिए की गई, मगर अब तक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया रही सही कसर बरसात के बहते पानी से सड़क बह गई । इस मामले में पार्षद अशोक मुदगल और जलदाय विभाग के इंजीनियरों को भी जानकारी दे चुकी है, मगर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। अब बरसात आने के बाद परेशानी और बढ़ गई है। सड़क दुरुस्त नहीं होने पर व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन करेंगे।
किशन गोपाल गुप्ता
अध्यक्ष
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
+91 99827 19400