अजमेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के कारण शहर का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे ध्यान में रखते हुए महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के संरक्षक कमल गंगवाल व सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर, अजमेर से यह मांग की है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 11 और 12 सितंबर 2024 को अवकाश घोषित किया जाए।
गौरतलब है कि वर्तमान में अधिकांश विद्यालयों के परिसर और वहां तक पहुंचने वाले मार्ग जलमग्न हो चुके हैं, जिससे छात्रों के लिए स्कूल पहुंचना जोखिमपूर्ण हो गया है।
अभिभावक पंकज गंगवाल व संजय कुमार जैन ने भी जिला प्रशासन से इस मामले में तुरंत निर्णय लेने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह से छात्रों और उनके परिवारों की सुरक्षा के साथ समझौता न हो।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी (सीए प्रकोष्ठ)
मो.: 9829535678