रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 17वी सब-जूनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप जो कि महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की जा रही हैं जिसमे सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल अजमेर की भूमिका बालोटिया व जिनिशा शर्मा का राजस्थान रोल बॉल टीम में चयनित हुई हैं यह प्रतियोगिता 12 से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी स्कूल प्रचार्य सिस्टर अनुषा दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी व अच्छे प्रदर्शन की कामना की।