अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा आज जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

अजमेर, 14 सितंबर 2024 – आज अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन में शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से आनासागर झील की जल निकासी की समस्या, गांधी भवन से इंडिया मोटर सर्कल तक नाले और सड़क का निर्माण, यातायात व्यवस्था में सुधार, बाजारों में शौचालय और पार्किंग की सुविधा, आवारा पशुओं की समस्या, सीवरेज का स्थायी समाधान और सड़कों का चौड़ीकरण शामिल हैं।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल और सीए विकास अग्रवाल ने जानकारी दी कि महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा, “व्यापारी और आम नागरिक लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रशासन से हमारी अपेक्षा है कि इन मुद्दों का स्थायी समाधान शीघ्र किया जाएगा ताकि अजमेर को एक बेहतर और सुरक्षित स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा सके।”
ज्ञापन में 14 मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिनमें जल निकासी, सड़क और यातायात सुधार, और बाजारों में बिजली के तारों का अंडरग्राउंडकरण प्रमुख हैं। महासंघ का मानना है कि इन समस्याओं के समाधान से अजमेर में व्यापार और नागरिक जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और शहर के स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
संपर्क: 9829535678

error: Content is protected !!