श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में ‘‘रंगोली प्रतियोगिता’’

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत् छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘‘रंगोली प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्राओं के समग्र और कलात्मक उन्नयन के लिए अत्यन्त आवश्यक है। प्रतियोगिता के दौरान व्याख्याता हर्षा चैहान ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को स्वच्छता के महत्त्वपूर्ण पहलू तथा जीवन में स्वच्छता का महत्व बताया । व्याख्याता सिमरन असवानी ने छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की तथा छात्राओं को बताया कि हमारा शरीर पंचभूत से बना है जो वसंुधरा में वातावरण से निर्मित रहता है यह हमारा परम कत्र्तव्य है कि हम हमारी वसंुधरा को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहे। अन्त में एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती कोमल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य, छात्राएं, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

डाॅ. आर. सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!