महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केन्द्र अजमेर को चार्टर प्रदान किया गया

अजमेर: महावीर इंटरनेशनल जो कि एक गैर सरकारी, धर्म निरपेक्ष, गैर राजनैतिक सामाजिक संस्था है के अपेक्स कार्यालय द्वारा संस्था के अजयमेरू केन्द्र अजमेर को चार्टर प्रदान किया गया।
अजयमेरू केन्द्र के चेयरमैन वीर गजेंद्र पंचोली ने बताया कि यह चार्टर मेहरा बिल्डिंग स्थित अजमेर के स्थानीय कार्यालय में संस्था के अंतरराष्ट्रीय ट्रस्टी वीर पदम चंद जैन, जोन चेयरमैन वीर अशोक जैन, निवर्तमान जोन चेयरमैन वीर नरेंद्र कुमार रांका द्वारा अजयमेरू केन्द्र के संरक्षक वीर कमल गंगवाल व सचिव विजय जैन पांड्या को दिया गया।
संरक्षक वीर अशोक छाजेड़ व संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया ने कि महावीर इंटरनेशनल संस्था देश व विदेश में सन १९७५ से सेवा कार्य करती आ रही है। वीर पदम चंद जैन ने बताया कि संस्था का अपना कार्यालय शीघ्र ही पृथ्वीराज नगर अजमेर में बन कर तैयार हो जाएगा।
अजयमेरू केन्द्र के वाइस चेयरमैन वीर राज कुमार गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर पदम चंद जैन, अशोक जैन, नरेन्द्र कुमार रांका, गजेंद्र पंचोली, अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतिया इत्यादि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!