नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान द्वारका नगर द्वारा आर आर फ्रेश मार्ट के सामने शिव शंकर डेयरी के पास वैशाली नगर में आयोजित 7 से 11 अकटुबर पांच दिवसीय नौ देवियों की चैतन्य झांकी में दूसरे दिन सद्गुरु इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजा थारानी ,राजयोगिनी डॉक्टर शांता दीदी , धर्मेश जैन लायंस अशोक पंसारी ,डॉ विष्णु चौधरी ,बी के आशा,बी के रूपा बहन संचिता बहन इंद्रा बहन आदि ने दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया । इस झांकी को देखने उमड़े भक्त भाव विभोर हो झांकी निहारने लगे।पूजा अर्चना की।कार्यक्रम के अंत में शांता दीदी ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात और ईश्वरीय प्रसाद भेट किया । बी के काजल,बी के संचिता बहन आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर माता रानी के पंडाल के आगे अलग अलग गरबा ग्रुप्स द्वारा प्रस्तुतियां दी गई बी के ज्योति बहन ने बताया आगे आने वाले तीन दिनों में मां दुर्गा पर नृत्य नाटिका जादू के प्रयोग एवं 6 वर्षीय कुमारी हंसी द्वारा संगीत संध्या की प्रस्तुति रहेगी ।
बी के रमेश।
