ब्यावर। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक के ब्यावर आगमन पर जैन दिवाकर संघ के सदस्यों द्वारा उनका पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। दिवाकर संघ ब्यावर के अध्यक्ष देवराज लोढ़ा ने बताया कि सहकारिता मंत्री गौतम जी दक जैन दिवाकर गुरु चौथमल जी म.सा. के परम भक्त हैं। गौतम जी दक का जुड़ाव सदैव ब्यावर के गुरु भक्तों से रहा हैं। आज उनके ब्यावर आगमन पर सभी दिवाकर भक्तों द्वारा अजमेर रोड़ स्थित अरविंद कुमार अरुण कुमार मुथा के ऑफिस पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया। संघ द्वारा माननीय मंत्री महोदय को आगामी 2 मार्च को जैन दिवाकरिय धर्म मुनि जी म. सा. के मुखारविंद से होने वाली धैर्य प्रभा जी म. सा. की सुशिष्या कोमल बहिन की होने वाली दीक्षा में पधारने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर दिवाकर संघ अध्यक्ष देवराज लोढ़ा, महामंत्री हेमन्त बाबेल, नोरत मल बाफ़ना, सम्पत राज छल्लानी, कपूर चन्द गादीया, चन्दूलाल कोठारी, पुष्पेंद्र बाबेल, दिलीप बाबेल, रतन मेहता, गौतम छल्लानी, अरविंद मुथा, अरुण मुथा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष दीपक बाफना, राजेश छल्लानी, सुनील संचेती, रितेश बाबेल, दीपक बोहरा, अनिल लोढ़ा, प्रतीक गादीया, रूपेश कोठारी, कुशल जैन, शुभम गुगलिया, राहुल जैन, सुप्रिया नागौरी, पंकज दक, लोकेश छल्लानी, ललित मकाना, संस्कार लोढा, नमित लोढ़ा आदि उपस्थित थे।