अजमेर ।उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने कहा कि स्वयंसेवी एवं समाज सेवी संस्थाएं वन एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अहम भूमिका निभाएं ।
उप वन संरक्षक जाट आज जवाहर फाउंडेशन द्वारा पुष्कर स्थित डियर पार्क में चारा अर्पण कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे ।
उ़न्होंने कहा कि विलुप्त होती जा रही वन्य प्रजातियों का संरक्षण करने के लिए आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा डियर पार्क में हिरणों को एक टोली चारा अर्पित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ज्योति गुप्ता जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन ताराचंद गहलोत जगदीश कुड़िया दामोदर मुखिया मनीष अग्रवाल हेमराज सिसोदिया नितेश गहलोत आदि उपस्थित रहे ।