टीपी लिंक ने भारत में नेटवर्क और आईओटी डिवाइस का विनिर्माण करने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझीदारी की

नई दिल्ली, जनवरी, 2025- ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ओईएल) ने विश्व के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड टीपी लिंक के विश्वस्तरीय नेटवर्किंग उपकरणों और स्मार्ट होम उत्पादों का भारत में विनिर्माण करने के लिए उसके साथ रणनीतिक साझीदारी की आज घोषणा की। यह गठबंधन ‘मेक इन इंडिया’ विजन के प्रति टीपी लिंक की प्रतिबद्धता दर्शाती है और साथ ही दूरसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र बनने का भारत का संकल्प प्रदर्शित करता है।

इस साझीदारी के तहत ओईएल जीपॉन (ओएनटी), कैमरा (सुरक्षा एवं निगरानी), होम वाईफाई राउटर्स, एंटरप्राइस राउटर्स, मॉडम/गेटवे, सोहो स्विचेस और अन्य नेटवर्क विस्तार डिवाइस जैसे प्रमुख दूरसंचार एवं आईओटी उत्पादों का विनिर्माण करेगी। इन उत्पादों का विनिर्माण ओईएल के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा जिसकी क्षमता सालाना 60 लाख उपकरणों के उत्पादन की है।

यह गठबंधन निर्यात बाजार के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के विकास एवं विनिर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।

ओईएल पहले से ही एक मजबूत स्थानीय पारितंत्र के विकास में निवेश करती रही है। ओईएल टीपी लिंक के लिए पावर एडाप्टर, मैकेनिकल पार्ट्स आदि उपलब्ध कराने के लिए एक स्थानीय सप्लाई चेन के विकास पर ध्यान केंद्रित रखेगी। इससे आयात पर निर्भरता घटेगी और सप्लाई के मोर्चे पर बेहतर नियंत्रण स्थापित होगा।

यह रणनीतिक साझीदारी भारत के एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विनिर्माण केंद्र बनने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। साथ मिलकर यह साझीदारी इस देश में रोजगार के अधिक अवसरों का सृजन करेगी। मेड इन इंडिया टीपी लिंक उत्पादों का उत्पादन फरवरी, 2025 से शुरू होगा और घरेलू बाजार के लिए मार्च, 2025 से तैयार उत्पाद उपलब्ध होंगे।

ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ए. गुरुराज ने कहा, “हम नेटवर्किंग डिवाइस के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी नाम टीपी लिंक के साथ साझीदारी कर उत्साहित हैं। यह साझीदारी विश्व की अग्रणी कंपनियों के साथ गठबंधन करने के हमारे रणनीतिक विजन के अनुरूप है। यह ऑप्टिमस के लिए भी एक महत्वपूर्ण कीर्तमान है क्योंकि हम इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के एक नए वर्ग में प्रवेश कर रहे हैं और आगे चलकर हम विविधीकरण करेंगे। ऐसे विश्वविख्यात आईटी ब्रांड के साथ गठबंधन से निर्यात बढ़ाने की हमारी संभावना बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हम विश्वस्तरीय उत्पाद उपलब्ध करा सकेंगे। दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों हमारी उन्नत विनिर्माण क्षमताओं और टीपी लिंक की टेक्नोलॉजिकल विशेषज्ञता से हमारा लक्ष्य रोजगार सृजन, कौशल विकास और आत्मनिर्भर भारत के विजन में योगदान करते हुए विश्वस्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराना है।”

टीपी लिंक के निदेशक और सीओओ संजय सहगल ने इस गठबंधन को लेकर कहा कि भारत के उभरते इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिदृश्य में कंपनी गहराई से शामिल है। भारत के डेटा उपभोग और ब्रॉडबैंड के व्यापक उपयोग में तेज वृद्धि इस गतिशील बाजार में स्थानीय तौर पर विनिर्मित उत्पादों को उपलब्ध कराने का जबरदस्त अवसर उपलब्ध कराती है। यह साझीदारी वैश्विक निर्यात बाजारों में संभावनाएं तलाशने के लिए अवसरों का सृजन करते हुए आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाती है। भारत में विनिर्मित उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता इस देश के एक विश्वसनीय विनिर्माण केंद्र के तौर पर प्रतिष्ठा मजबूत करती है।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!