श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति बैठक

दिनांक 28.01.2025। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ग्रामीण विकास को लेकर दृढबद्ध है श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला परिषद अजमेर के सभागार में किया गया। बैठक का प्रारम्भ जिला प्रमुख महोदया की अनुमति से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा किया गया। तत्पष्चात् जिला प्रमुख के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारीगण की उपस्थिति दर्ज की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा विगत मिटिंग की अनुपालना रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया गया साथ ही जिला स्तरीय वार्षिक प्लान 2024-25 का एवं जिला परिषद द्वारा निजी आय से किये गये व्यय का अनुमोदन किया गया। साथ ही जिला परिषद सदस्यगण द्वारा प्रस्तुुत प्रस्तावों को भी सम्मिलित कर बैठक का समापन जिला प्रमुख द्वारा किया गया। बैठक में श्री लोकबन्ध,ु जिला कलक्टर अजमेर, वंदिता राणा जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर, श्री अभिषेक खन्ना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, ज्योति ककवानी अति0 जिला कलक्टर अजमेर, अपूर्वा परवाल अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व माननीय सदस्यगण उपस्थित रहें।

जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया
दिनांक 28.01.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की माह दिसम्बर, 2024 तक की विभागों की योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति से अवगत कराया तथा समीक्षा की गई। समीक्षा में कृषि विस्तार, पशुपालन, एवीवीएनएल, उद्योग विभाग, आईसीडीसी, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पर्यटन विभाग, रसद विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, प्रारम्भिक शिक्षा, व उद्यान, की योजनाओं व कार्याें की प्रगति 75-100 प्रतिशत तक व सराहनीय रही। माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा वन विभाग की कुछ योजनाओं में लक्ष्यानुरूप प्रगति कम रही। इस पर अध्यक्ष महोदया ने सम्बन्धित विभागों को इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया।
15वां वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग षष्ठम की ब्लॉकवार वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई है। 15वां वित्त आयोग के कार्याें की जिले की वित्तीय प्रगति 122.64 प्रतिशत व भौतिक प्रगति 40.34 रही। इसी प्रकार राज्य वित्त आयोग षष्ठम में जिले की वित्तीय प्रगति 56.28 प्रतिशत व भौतिक प्रगति 23.77 प्रतिशत रही। इनमें जिन ब्लॉक्स की जिले के औसत से प्रगति कम रही, उन ब्लॉक्स को इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया तथा शेष कार्याें को शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण करने व प्रगतिरत कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
वर्ष 2025-26 हेतु अनुमोदित जीपीडीपी, बीपीडीपी व डीपीडीपी को निर्धारित समय-सीमा में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
अध्यक्ष महोदया ने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित विभाग योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, मात्रात्मक व गुणात्मक उपलब्धि के साथ शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित किया जाना सुनिश्चित करावें। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनायें/प्रगति जिला स्तर के विभागीय सक्षम अधिकारी से जांच/पुष्टि उपरांत निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 1 तारीख तक आवश्यक रूप से जिला योजना प्रकोष्ठ को प्रेषित करावें, ताकि जिला स्तर से वांछित प्रगति सूचना संकलित तैयार कर उच्चाधिकारियों से अनुमोदन उपरान्त निर्धारित समय पर उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित विभागों तथा राज्य सरकार को प्रेषित की जा सके।
अध्यक्ष महोदया द्वारा बैठक समापन उद्धबोधन में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण को निर्देषित किया गया कि माननीय सदस्यगण द्वारा अवगत कराये गये बिन्दुओं/प्रकरणों का निस्तारण कर पालना से अवगत कराये साथ ही डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर पर बैठे ग्रामीणजन तक पहुचाना सुनिष्चित करें।

दीपक कादीया
                                                            7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!