रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा JLN अस्पताल, अजमेर को मधुमेह रोगियों की अतिआवश्यक जांच HbA1C एवं थैलीसीमिया हेतु अत्याधुनिक मशीन भेंट:

रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी के सौजन्य सेदिनांक 22 फरवरी 2025 को मधुमेह से पीड़ित लोगो कीकी जाने वाली अतिआवश्यक जांच HbA1C एवं थैलीसीमिया के कई प्रकार के विकार की जांच के लिएजिसकी की कीमत लगभग 12 लाख रुपये हैमाननीय राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी के कर कमलो द्वारा जवाहर लाल नेहरु अस्पताल अजमेर की केन्द्रीय प्रयोगशाला में रोगियों की हितार्थ जनहित में भेट की गयी. सोसाइटी अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के अनुसारराजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी के द्वारा अजमेर के विकास के लिए निरंतर किये जा रहे प्रयास एवं नवाचार में जवाहर लाल नेहरु अस्पताल अजमेर में आने वाले मधुमेह रोगियों की अतिआवश्यक जांच HbA1C एवं थालिसीमिया की मशीन के संचालन की विधिवत शुरुआत की गयी! उक्त मशीन द्वारा अजमेर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण संभाग की जनता को लाभ पहुचेगा एवं उक्त मशीन की सहायता से रोगी के उपचार में समय की भी बचत होगी! सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा ने बताया की इस तरह के सामाजिक हित वाले कार्य संस्था कई वर्षो से करती आई है एवं ऐसी ही सेवाएँ निरंतर की जाएगी! कार्यक्रम में जे एल एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरियाअस्पताल अधीक्षक डॉ अरविन्द खरेउपाधीक्षक डॉ अमित यादवसेंट्रल लैब प्रभारी डॉ दीपा थदानी,डॉ कमलेश तनवानीनगर निगन वार्ड के पार्षद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय वर्मासोसाइटी के सदस्य श्रीमती उमग चोपड़ाश्रीमति विनीता सोनीश्रीमती वीणा बोहराश्रीमती दीपिका गौड़राघव सोनीजयदीप सोनीसचिव श्री भरत रामनानी उपाध्यक्ष श्री राजीव भारद्वाज बगरूश्रीमती नेहाश्रीमती मंजीतश्रीमती निकिताश्रीमती नीलम सिंह,श्रीमती रोनिका, श्रीमती मोंटू कर्नावट, एवं कंपनी के प्रतिनिधि श्री मनोज सुंडा एवं श्री मुरारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!