जातिगत जनगणना करने के फैसले के समर्थन में राहुल गांधी का किया आभार व्यक्त

आज दिनांक 1 मई गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व जातिगत जनगणना करने के फैसले के समर्थन में भगवानगंज कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
डॉ सुनील लारा ने बताया कि राहुल गांधी जी ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने हर चुनौती का सामना किया और संसद से लेकर सड़क तक अपनी आवाज मजबूती से उठाई हैं। तथा जातिगत जनगणना का निर्णय राहुल गांधी के न्याय संकल्प के देश में गूंज और कांग्रेस की नीति की जीत है। राहुल गांधी जी की दूरदृष्टि और न्याय के संकल्प में आज देश में दो तिहाई वंचित आबादी की तरक्की के लिए न्याय की नींव रखी है। देश में अलग-अलग समय हुई जाति जनगणना में ओबीसी वर्ग को शामिल नहीं किया गया था और इससे यह पता चल जाएगा कि ओबीसी कितने प्रतिशत है और जातिगत जनगणना से पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग की शैक्षणिक सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक  स्थिति को लेकर स्पष्टता पता चल जाएगी।
डॉ सुनील लारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह मांग भी की कि जातिगत जनगणना की स्थिति स्पष्ट करें की जाति जनगणना कब की जाएगी और कितने समय में की जाएगी।
राहुल गांधी जी के इस फैसले की जीत को लेकर खुशी मानने वालों में छात्र नेता अंकित घारू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पवन ओड, निर्मल बैरवाल, हरीश कुमार, सुरेंद्र जॉनी, विक्रम राठौर, धनसिंह राजोरिया, हिमांशु वर्मा, दुर्गा प्रसाद, राजा चिश्ती, विनोद वर्मा, मनीष शर्मा आदि मौजूद थे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478

error: Content is protected !!