अजमेर 20 मई ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के पूर्व मुख्य संरक्षक, कॉलेज शिक्षा के पूर्व संयुक्त निदेशक तथा विभिन्न धर्मों, उत्सवों एवं दिव्य आत्माओं की जीवनियों के लेखक 82 वर्षीय डॉ. जे के गर्ग द्वारा लिखे गये 28 लेखों का एक संग्रह उत्सव जीवनियाँ नामक पुस्तिका का विमोचन आज मंगलवार को पुष्कर के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने किया इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक में लिखे गये लेखों की सराहना करते हुए कहा कि यह लेख आम जन के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होंगे, डॉ. बाहेती ने पुस्तक के लेखक डॉ. जे के गर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी डॉ गर्ग सक्रियता से कार्य करते हुए जनोपयोगी लेख लिखते रहते हैं जिनका प्रकाशन विभिन्न समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है
अग्रवाल समाज अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 134 पेज की इस पुस्तिका में डॉ जे के गर्ग द्वारा विभिन्न उत्सवों पर लिखे गये 28 लेख प्रकाशित किये गये हैं जिनमें मकर सक्रांति, बसंत पंचमी, महा शिवरात्रि, होली, महिला दिवस, रामनवमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, विजय दशमी (दशहरा), करवा चौथ, दीपावली, गुरु नानक देव, तीर्थराज पुष्कर, रामकृष्ण परमहंस, संत गुरु रविदास, बाबा रामदेव जी, लोक देवता तेजाजी महाराज, गोगा पीर, महात्मा संत कबीर, महाराजा अग्रसेन, भगवान परशुराम, महाराणा प्रताप, गुड फ्राईडे, ईस्टर संडे, क्रिसमस व ईदुल फितर पर लिखे गये लेख शामिल हैं
पुस्तक का संपादन पत्रकार कमल किशोर गर्ग ने किया है मुख्य पृष्ठ सज्जा श्रष्ठा गर्ग ने की है पुस्तिका के प्रकाशक सुखदेव सिंह रावत केसरपुरा टाइम्स तथा मुद्रक किशन गर्ग इंडिया ऑफसेट हैं
पुस्तिका विमोचन के अवसर पर डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के साथ पुस्तिका के संपादक व अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक कमल किशोर गर्ग, अग्रवाल समाज अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, शिक्षाविद सुरेशचंद सोनी, पेंशनर समाज पींसागन के भवानी शंकर तौसिक, किशन गर्ग, राजकुमार गर्ग व सुखदेव सिंह रावत मौजूद थे, प्रारंभ में शैलेंद्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया
शैलेंद्र अग्रवाल
निवर्तमान अध्यक्ष
अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962,7891884488