क्षारोपण कार्यक्रम ‘ प्रतिदिन एक वृक्ष लगाओ’ का आगाज

उदयपुर । शहीद सी एस राठौड़ फाउंडेशन ने  विश्व पर्यावरण दिवस एवं शहीद चंदन सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि के अवसर ‘ प्रतिदिन एक वृक्ष लगाओ’ कार्यक्रम के आधार पर प्रथम दिवस सिद्धेश्वर महादेव पार्क ढिकली में 11 फलदार और छायादार पेड़ लगा कर वृक्षारोपण का आगाज किया।
फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक डॉ अनुश्री राठौड़ एवं गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस एवं शहीद चंदन सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिदिन एक वृक्ष के आधार पर वर्ष भर में  365 वृक्ष लगाने का संकल्प किया,  ये वृक्षारोपण आवश्यकतानुसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा।
वृक्षारोपण के इस अवसर पर गोविंद सिंह चौहान, मदन कुमावत, हरीश कुमावत, अनुविंद सिंह राठौड़, महिपाल सिंह राठौड़, शंकर सिंह राठौड़, नरेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!