अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मुकुंद गोयल ने ली मंडल अध्यक्षों की बैठक

आज दिनांक 29 जून- अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश प्रभारी मुकुंद गोयल ने मंडल अध्यक्षों की बैठक ली और उनसे अपने-अपने मंडल कार्यकारिणी की सूची प्राप्त की साथ ही उनसे उनके मंडल के अधीन वार्डों में कार्य करने पर आ रही परेशानियों का समाधान किया उन्होंने बताया मैं भी आपकी तरह कार्यकर्ता रहा हूं! अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि काम करने वाले को ही परेशानियां आती है अब कांग्रेस संगठन में पहले की तरह नहीं चलेगा, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में जो काम करेगा वही संगठन में सम्मान प्राप्त करेगा. अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर द्रोपदी कोली ने उन्हें दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस संगठन के अब तक के किए गए कार्यों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया साथ ही निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की l
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखेड़िया मंडल अध्यक्ष आरिफ खान, विनोद नकवाल, पिंटू वोहरा, रमा मिश्रा, मनीष सेन, कौशल चित्तौड़िया, निखिल टंडन, राकेश चौहान, प्रितपाल सिंह, धीरज गुर्जर सहित मुकेश पवार हरिप्रसाद जाटव, ईश्वर राजोरिया, चंदू पालीवाल कांग्रेस जन मौजूद थेl

डॉ द्रोपदी कोली
मो+ 9351329069

error: Content is protected !!