प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग), असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024

कोच परीक्षा में 42 एवं असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में 67 प्रतिशत से अधिक रही औसत उपस्थिति
अजमेर, 4 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत कोच के पदों हेतु सामान्य ज्ञान सहित 4 विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षान्तर्गत प्रातः 10 से 11.30 बजे तक प्रश्न-पत्र प्रथम सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक द्वितीय प्रश्न पत्र में फुटबॉल, हॉकी, खो-खो तथा रेसलिंग विषय की परीक्षाएं आयोजित की गई। सामान्य ज्ञान की परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 40.83 रहा तथा प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा में अभ्यर्थियों की औसत उपस्थिति 42.01 प्रतिशत रही।
इसी प्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के अंतर्गत प्रातः 10 से 12.30 बजे तक 9 विभिन्न विषयों की परीक्षा का भी आयोजन आयोग द्वारा किया गया। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का औसत उपस्थिति प्रतिशत 67.44 रहा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!