हयात इंडिया ने ‘वर्ल्ड ऑफ हयात’ सदस्यों के लिए एक्सक्लूसिव ‘मेंबर डे ऑफर’ लॉन्च किया

नई दिल्ली, जुलाई 2025: हयात ने आज भारत और साउथवेस्ट एशिया में अपने बहुप्रतीक्षित ‘मेंबर डे ऑफर’ की घोषणा की। यह विशेष पेशकश ‘वर्ल्ड ऑफ हयात’ लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों के लिए है। सीमित अवधि वाले इस ऑफर के तहत, सदस्य न केवल ठहरने पर विशेष छूट पाएंगे, बल्कि डबल बोनस पॉइंट्स और मुफ़्त ब्रेकफास्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।

18 जुलाई 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक, ‘वर्ल्ड ऑफ हयात’ के सदस्य हर महीने की 18 तारीख को भारत और साउथवेस्ट एशिया के चुनिंदा होटलों में बुकिंग पर 18% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर बुकिंग की तारीख से 30 दिनों के भीतर की गई स्टे पर लागू होगा। इस दौरान डबल बोनस पॉइंट्स और दो व्यक्तियों के लिए फ्री ब्रेकफास्ट की सुविधा भी दी जाएगी।

हयात होटल्स कॉरपोरेशन की आरवीपी – कमर्शियलइंडिया एंड साउथवेस्ट एशियाकादंबिनी मित्तल ने कहा, “हमारा हर प्रयास सदस्यों को अधिक से अधिक लाभ देने के इरादे से होता है। यह ऑफर न सिर्फ यात्रा पर बचत का अवसर देता है, बल्कि भारत और साउथवेस्ट एशिया में हमारे होटलों में यादगार अनुभव भी प्रदान करता है।”

यह ‘मेंबर डे ऑफर’ हयात की उस निरंतर पहल का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने लॉयल्टी मेंबर्स को बेहतर सुविधा, लचीलापन और व्यक्तिगत अनुभव देने का प्रयास करता है।

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सदस्य अपनी बुकिंग hyatt.com या वर्ल्‍ड ऑफ हयात ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। जो लोग अभी सदस्य नहीं हैं, वे बिल्कुल मुफ्त में वर्ल्ड ऑफ हयात लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं और इस ऑफर समेत कई एक्सक्लूसिव फायदों का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!