जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के पूर्व और वर्तमान उपाधीक्षक क्रमशः डॉ लाल थदानी डॉ अमित यादव ने अपने जन्मदिन पर राजा दाहिर सेन स्मारक स्थित जय अंबे जन सेवा समिति और कोटडा स्थित शुभदा संस्था के विमंदित बच्चों के साथ खुशियों के कुछ पल मुस्कान के बांट कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । भारी बारिश के बावजूद उक्त अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविंद खरे , अतिरिक्त प्राचार्य डॉ श्याम भूतड़ा, डॉ दीपा थदानी, श्रीमती अर्चना खरे, रेनू भूतड़ा , शबाना खान दोनों संस्थाओं के शिक्षक गण और प्रतिनिधि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष मोहन चेलानी, इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी से कुंज बिहारी लाल, गणेश चौधरी, शरद शर्मा,
अशोक दरियानानी, रश्मि मिश्रा, ऊषा मित्तल , मीणा कंजानी, गोपेंद्र राठौड़ , राजेश्वरी , सरला शर्मा ,विजय कुमार शर्मा, लता शर्मा, राष्ट्रीय सिंधी समाज से एडवोकेट अशोक मटाई, एडवोकेट रोटेरियन कुलदीप शर्मा, सनातन धर्म रक्षार्थ मंच से रिटायर्ड जज अजय शर्मा , डॉ कुलदीप शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट चौहान, सिंधु सत्कार समिति से चंद्र बालानी, जगदीश अभिचंदानी, गीत संगीत से जुड़े पत्रकारों रमेश अग्रवाल, प्रताप सनकत, हेमंत शर्मा, गुरजेंद्र सिंह विर्दी, अब्दुल सलाम कुरैशी, पंचशील विकास समिति तथा अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे । दोनों संस्थानों में अल्पाहार व भोजन प्रसादी के अलावा केक काटकर मिठाई बांटकर खुशीयों केवल साझा किये । बच्चों ने और वृद्ध जनों ने भजनों और गानों में खूब नाचे । अंत में अपूर्व सेन और बृजेश गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
*डॉ लाल थदानी* 8005529714
*डॉ अमित यादव* 92512 84233