कलेक्टर, महापौर, आयुक्त महोदय को ज्ञापन भेज कर होने वाली भंयकर वर्षा से बचाव व शीघ्र समाधान हेतु ज्ञापन भेज की मांग की
आज दिनांक 20 जुलाई – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा ने माननीय जिला कलेक्टर महोदय, माननीय महापौर महोदया व माननीय आयुक्त महोदय को अजमेर शहर में भारी वर्षा से हो रही परेषानी, घरो, दुकानो में पानी भरने, आमजन अस्त-व्यस्त होने व इससे शीघ्रताषीघ्र निजात पाने बाबत् ज्ञापन भेजा।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि अजमेर शहर में प्रारम्भ मानसून की दो या तीन वर्षा से ही अजमेर में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गये है। लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरो, दुकानो में 4-4 फुट तक पानी भर गया है। आवागमन के रास्ते चारो तरफ से बंद हो गये है। अजमेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के चारो तरफ से रास्ते इस पानी की निकासी ना होने की वजह से बंद हो रखे है। पानी के बहाव से लोगो का नुकसान तो हुआ ही है साथ ही कई जाने भी जा चुकी है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि माननीय जिला कलेक्टर, आयुक्त व अन्य अधिकारियों को वर्षा से पूर्व ही ज्ञापन के जरिये इस परेषानी से अवगत कराया गया था लेकिन प्रषासन अपने ए.सी के कमरो में ही बैठा रहा और इस बारिष ने कई घर तबाह कर दिये। रोजगार तो गया सो गया बच्चो के स्कूल जाने पर भी संकट आ गया है।
प्रषासन द्वारा लगातार मात्र उत्तर क्षेत्र का ही दौरा किया जा रहा है लेकिन दक्षिण क्षेत्र के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जबकि इस क्षेत्र में गरीब तबके के भी लोग ज्यादातर निवास करते है। जिसमें मुख्य रूप से गुर्जर धरती, बावडत्री पाड़ा, सुनहरी कॉलोनी, धोलाभाटा, जादूगर व भजनगंज, धानका बस्ती इत्यादि जहॉं आज भी घरो में पानी भरने से चुल्हा तक नहीं जला है। लेकिन प्रषासन, सांसद, विधायक किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं है। महोदय, जबकि बारिष का दौर तो अभी शुरू ही हुआ है जिसमें अजमेर शहर का हाल बेहाल है।
ज्ञापन में माननीय जिला कलेक्टर, आयुक्त महोदय, महापौर महोदया व जिला प्रषासन से यह मांग की गई है कि शीघ्र ही पानी की निकासी हेतु उचित समाधान निकाला जाये व उत्तर क्षेत्र के साथ साथ दक्षिण क्षेत्र का भी दौरा कर पानी की निकासी व आने वाली वर्षा से होने वाली जनहानी से बचाने हेतु कठोर व उचित कार्यवाही को अंजाम दिया जाये। अन्यथा कांग्रेस नगर निगम, जिला प्रषासन का घेराव करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव