शान्तिपुरा व आसपास के निवासियों ने नगर निगम अजमेर से क्षेत्र में बन्दरो के आतंक से मुक्ति दिलाने हेतु मांग की है।
अशोक विहार वैशाली नगर,शान्तिपुरा व आनंद नगर व सागर विहार के आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में बंदरों के आने जाने से क्षेत्रवासी काफी भयभीत है और डरे हुए हैं ऐसे में बंदरों को पकड़वा कर जंगलों में छुड़वाने की मांग की है।
अशोक विहार विकास समिति के विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस हेतु राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी काफी बार शिकायत दर्ज की नगर निगम द्वारा गत 6 माह से सिर्फ एक ही जवाब मिल रहा है कि निविदा समाप्त हो गयी है नई निविदा जारी होने के बाद ही इन पर कार्यवाही हो पाएगी।
सावन मास प्रारम्भ होने से सभी क्षेत्र वासी अशोक विहार वैशाली नगर,आनंद नगर ,शान्तिपुरा , सागर विहार व आसपास के क्षेत्र में अल सुबह से ही बुजुर्गों माताओं बहनों का मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन हेतु आना जाना शुरू हो जाता है मगर 30 काफी संख्या में बंदर आसपास की छतों , बालकोनी में सड़कों पर घूमने व डराने से दर्शनार्थ हेतु आने जाने वाले क्षेत्रवासियों को काफी डर सा महसूस हो रहा है ओर बंदरों द्वारा काफी उत्पात और भय का वातावरण हो रखा है, घरों में रखी खाद्य सामग्री, घमले, पेड़ पौधों, घरों में सूख रहे कपड़ों को फाड़ कर भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं और बन्दरो के झुंड घरों व सड़कों पर भ्रमण करते रहते हैं जिससे सभी को डर बैठा रहता है।
राजीव जैन अजमेरा ने कहा ऐसे में लोग घरों में साफ सफाई करने के लिए छतों पर व बालकोनी में सामान धूप में रखने के लिए अथवा कपड़े सुखाने के लिए रखते हैं ऐसे में उन्हें यह चिंता सता रही है कि बंदर और अधिक नुकसान ना कर दे ऐसे में घर मे उनका कार्य करना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में उपरोक्त समस्या के समाधान करने की मांग की है।
मांग करने वालों में विजय पांड्या, पंकज जैन, सोनू कश्यप, भव्य जैन सहित क्षेत्रवासी शामिल है।
भवदीय
राजीव जैन अजमेरा
शान्तिपुरा
गली नम्बर 3
पुलिस चौकी कृष्ण गंज के पास अजमेर