रेल सुरक्षा बल, अजमेर मंडल द्वारा महानिरीक्षक उत्तर पश्चिम रेलवे और मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर के निर्देशन तथा निरीक्षकों के सुपरविजन में “ऑपरेशन डिग्निटी” चलाया जा रहा है | जिसके अंतर्गत दिनांक 28.07.2025 को सब इंस्पेक्टर चंचल शेखावत तथा जगजीत सिंह को प्लेटफार्म नंबर 1 पर चैकिंग के दौरान एक बुजुर्ग दीनहीन अवस्था में बैठे पाए जाने पर पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेंद्र सिंह राजोरिया पुत्र रामकिशन राजोरिया, उम्र 58वर्ष , निवासी मऊ मध्यप्रदेश बताया , इस पर इनके द्वारा उक्त बुजुर्ग के संबंध में अपना घर अजमेर में सम्पर्क किया गया। अपना घर अजमेर की टीम द्वारा आरपीएफ पोस्ट पर संपर्क कर उपस्थित होने पर बुजुर्ग को सुपुर्द किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने आर पी एफ द्वारा चलाये जा रहे इस आभियान के अंतर्गत आर पी एफ स्टाफ की तत्परता की सराहना की है |
उल्लेखनीय है की ऑपरेशन डिग्निटी का उद्देश्य संकटग्रस्त वयस्कों की सहायता करना है, जैसे कि महिला, बुजुर्ग, परित्यक्त, बेघर, नशे के आदी, अपहृत या मानसिक रूप से अस्वस्थ लोग। आरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और तत्काल सहायता प्रदान करते हैं। पिछले तीन वर्षों में, ऐसे 10,911 व्यक्तियों को बचाया गया, जिनमें 2024 में 4,047 मामले शामिल हैं, जिससे उन्हें जीवन की नई राह मिली।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर
—