विशाल कावड़ यात्रा श्री कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर से रवाना होकर सोमवार को जल लेकर शिव का अभिषेक करेगी

आज दिनांक 03अगस्त 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के पवित्र मौके पर 25 वीं विशाल कावड़ श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर राजमोहन गंगेश्वर आश्रम रामगंज से दिनांक 03 अगस्त 2024 रविवार को सांय 6ः15 बजे पुष्कर के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 04 अगस्त सोमवार को प्रातः 5ः15 बजे पुष्कर गऊघाट से कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी जो कि करीब 10:00 बजे पहंचेगी।
 यह जानकारी देते हुए सचिव सागर मीणा ने बताया कि श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर हर वर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन करता है जिसके चलते इस वर्ष भी 03 अगस्त शनिवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जायेगा। उक्त कावड़ यात्रा के लिए समस्त शिव भक्तों में उत्साह है। कावड़ यात्रा में सभी शिव भक्त सफेद कुर्ता पजामा पहनकर कावड़ यात्रा में शामिल होगे। कार्यक्रम व्यवस्थापक मंडल श्री महंत शशि गिरी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न किया जायेगा।
 भवदीय
 (सागर मीणा)
 मो. 9602935113

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!