साहू ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जिला कलेक्टर को की शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल साहू ने आरोप लगाया है कि अजमेर उपखंड अधिकारी (एसडीम) अधिकारी ने मेरवाडा एस्टेट के मामले में एन.जी टी, में गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए और पूर्व में नगर निगम अजमेर एवं राजस्थान पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा दिए गए नोटिसो की प्रतियां नहीं पेश की। इस मामले में उन्होंने जिला कलेक्टर लोकबंधु को शिकायत के साथ मय नोटिस दस्तावेज सबूत सहित प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने आस्वस्त किया है कि इस प्रकरण की गहराई से उच्च स्तरीय जांच करवा कर उचित करवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!