आजियो स्टोर्स पर एचएसबीसी इंडिया के कार्डधारकों को मिलेंगे खास फायदे

  • अभिनेत्री तारा सुतारिया बनी चेहरा

मुंबई, 26 सितंबर 2025: भारत के अग्रणी फ़ैशन ई-कॉमर्स डेस्टिनेशन, आजियो और एचएसबीसी इंडिया ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत एचएसबीसी इंडिया कार्डधारकों को आजियो, आजियो Luxe और आजियो Gram के फ़ैशन स्टोर्स पर विशेष सुविधाएंऔर लाभ मिलेंगे। अलग अलग उपभोक्ता वर्गों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आजियो अपने चुनींदा स्टोर्स में तीन अलग-अलग तरह के कॉर्नर बनाएगा। रोज़मर्रा के फ़ैशन के लिए एचएसबीसी TRNDin (आजियो), लक्ज़री ब्रांड्स, डिज़ाइनर लेबल्स के लिए एचएसबीसी Vault (आजियो Luxe), और जेन-ज़ी के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए माइक्रो-ट्रेंड एचएसबीसी HAUL HUB (आजियो Gram)।

लॉन्च के अवसर पर आजियो के प्रवक्ता ने कहा: “एचएसबीसी के साथ हमारा सहयोग, फ़ैशन को ग्राहकों के और करीब लाएगा, साथ ही इससे कई तरह के फायदे और नया अनुभव भी मिलेगा। हम साथ मिलकर एक शक्तिशाली फ़ैशन इकोसिस्टम बना रहे हैं जो भारत में खरीदारी के तरीकों को बेहतर बनाएगा।”

एचएसबीसी इंडिया के इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग के प्रमुख, संदीप बत्रा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आजियो के साथ हमारी साझेदारी इसी दृष्टिकोण का प्रमाण है। इस सहयोग से हम अपने ग्राहकों को न केवल भारत के सबसे विविध फैशन पोर्टफोलियो तक पहुँच प्रदान कर रहे हैं, बल्कि विशेष अनुभव, पुरस्कार और सरल भुगतान सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं। यह सहयोग हमारे ग्राहकों को उनके व्यक्तित्व और आकांक्षाओं के अनुरूप विकल्प प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उनके खरीदारी के अनुभव का हर पल वास्तव में असाधारण बन जाएगा।”

इस खास साझेदारी की शुरुआत तारा सुतारिया के साथ हुई, जो इस अभियान का चेहरा हैं। मुंबई में एक हाई-फ़ैशन लॉन्च इवेंट में दिखाई गई दो स्टाइलिश विज्ञापन फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है। लॉन्च इवेंट में एक क्यूरेटेड फ़ैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें सीज़नल फैशन ट्रेंड दिखाए गए। इस स्टाइलिश इवेंट में बड़े पर्दे और ओटीटी से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!