
कुछ दिनों के बाद हमारे पार्षद के चुनाव आने वाले हैं अभी आपको बड़े-बड़े समाज सेवी ,नए-नए समाजसेवी देखने को मिल जाएंगे और वह कहां मिलेंगे सबसे पहले फेसबुक पर, इंस्टाग्राम पर और व्हाट्सएप पर। सभी समस्याओं का समाधान करते हुए दिखेंगे।ऐसे युवा नेता, जुझारू नेता, हरदिल अज़ीज़ ,जनता की धड़कन हम सबके प्रिय लिखने वाले नेता अपने प्रिय नेता की चापलूसी करते हुए सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे ।इतनी चापलूसी करते हुए मिलेंगे जितनी शायद नेता के बच्चे भी अपने पिताजी की नहीं करते ।यह युवा नेता अपने नेता की इतनी फोटो और इतनी तारीफ लिखते हैं शायद पूरी जिंदगी में इन्होंने इतनी तारीफ अपने खुद के माता-पिता की भी नहीं लिखी होगी।।
दूसरे अभी आपको कुछ नेता सभी जगह देखने को मिल जाएंगे । कोई उत्साह का माहौल हो या कही गम का माहौल ,ऐसे नेता जहां उनको दूर-दूर तक लेना देना नहीं वहां पर भी ऐसे नेता आपको दिख जाएंगे।। बड़े-बड़े फ्लेक्स में उनके नाम आपको देखने को मिल जाएंगे । और उनसे अगर आपने पूछ लिया कि क्या पार्षद का चुनाव लड़ने का मूड है तो साफ तौर पर मना करेंगे नहीं भाई नहीं अपन कहा चुनाव लड़ेंगे अपन तो बस सेवा कर रहे हे ,,जबकि उन्होंने चुनाव का श्री गणेश कर दिया है। ऐसे युवा नेता और नेत्री आपको अजमेर की हर गली हर मोहल्ला हर कॉलोनी में भरपूर मात्रा में देखने को मिल जाएंगे।
कोई भी आयोजन हो ऐसे नेता का चित्र कही टंगा हुआ दिख जाएगा, और इन नेता के पोस्टर और कोई नहीं खुद पैसे देकर खुद लगवाते हैं।।
ऐसे नेताओं की अभी बाढ़ सी आ गई है।
आगे आगे देखे क्या क्या होता हे ।।
कोसीनोक जैन
9828053399
अजमेर