शहीद -ए-आज़म भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया

शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल ने शहीद -ए-आज़म भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह उद्यान (मिंटो पार्क), कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया। शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु, शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल के सदस्य अब्दुल रऊफ, श्रीप्रकाश जायसवाल, आशुतोष केशर, सुमित जायसवाल, राजीव पांडेय,डीवाईएफआई राज्य कमेटी के सदस्य सैनिक सूर,डीवाईएफआई कोलकाता जिला के अध्यक्ष सोहम मुखर्जी, कोलकाता जिला सचिव मंडल की सदस्य अन्वेषा भौमिक, बालिगंज 2 लोकल कमेटी के अध्यक्ष डानियाल खान सहित अन्य उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!