अजमेर मंडल पर ‘राजभाषा पखवाड़ा-2025 समापन एवं पुरस्‍कार वितरण

अजमेर मंडल पर 14 से 29 सितम्‍बर, 2025 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान राजभाषा विभाग द्वारा मंडल पर अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्‍नोत्‍तरी, हिंदी निबन्‍ध, टिप्‍पण व प्रारूप लेखन, हिंदी वाक् एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल कार्यालय एवं विभिन्‍न  स्‍टेशनों से कर्मचारियों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही मंडल के कर्मचारियों हेतु तीन दिवसीय ऑनलाइन दैनिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें मंडल कार्यालय एवं विभिन्‍न स्‍टेशनों से लगभग 250 कर्मचारियों ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्‍त कर्मचारियों हेतु ‘हिंदी कार्यशाला’ एवं ‘यूनिकोड व ‘राजभाषा टूल्‍स’ संबंधी टेबल ट्रेनिंग तथा हिंदी प्रगति संबंधी ‘व्‍यक्तिगत सम्‍पर्क कार्यक्रम’ भी आयोजित किया गया।
दिनांक 29.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा की अध्‍यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा-2025 का ‘समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह’ आयोजित किया गया जिसमें पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे, हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले तथा अधिकारियों की डिक्‍टेशन योजना एवं गृह मंत्रालय की बीस हजार शब्‍दों की प्रोत्साहन योजना में पात्र पाये गये लगभ 95 अधिकारियों/कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा नकद पुरस्‍कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।
अजमेर मंडल के तीन महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों – अजमेर स्‍टेशन, उदयपुरसिटी एवं आबूरोड पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए पहली बार मंडल की भांति ही राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन पूर्ण उत्‍साह के साथ किया गया, जिसके तहत कर्मचारियों को ‘राजभाषा प्रतिज्ञा’ दिलाई गई एवं उद्घोषणा कक्ष से ‘राजभाषा गीत’ बजाया गया।
इस उपलक्ष्‍य में स्‍टेशनों पर अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु हिंदी निबंध, टिप्‍पण व आलेखन, राजभाषा प्रश्‍नोत्‍तरी एवं पुस्‍तक समीक्षा सहित विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला, टेबल ट्रेनिंग आयोजित कर उन्‍हें राजभाषा टूल्‍स की जानकारी प्रदान की गई तथा स्‍टेशन पर राजभाषा प्रगति की समीक्षा कर कर्मचारियों को अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने हेतु प्रोत्‍साहित किया गया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!