अद्वैत सेंटर पंचशील में गूंज गरबा महोत्सव का आयोजन 29 सितंबर 2025 को किया गया जिसका शुभारंभ डॉ मंजुला मिश्रा सेवा निवृत प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर,श्रीमती मृदुला जी मित्तल,मित्तल हॉस्पिटल अजमेर श्रीमती राखी जी अग्रवाल मित्तल चैंबर अजमेर, क्षमा आर कौशिक राकेश कुमार कौशिक आदि द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग दुर्गा पूजा और महा आरती कर शुभारंभ किया, श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष गूंज गरबा महोत्सव का आयोजित किया जाता है जिसमें दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा नृत्य के माध्यम से दिखाते हैं गरबा महोत्सव में मीनू स्कूल अद्वैत सेंटर समुदाय आधारित कार्यक्रम, सागर कोलेज के 100 बच्चों ने भाग लिया , संस्था कार्यकर्ता अभिभावकों ने दिव्यांग बच्चों के साथ गरबा नृत्य का आनंद लिया गरबा नृत्य के दौरान बेहतरीन प्रस्तुति करने वाले बच्चों को समापन में मुख्य अतिथि भाजपा अजमेर शहर जिला अध्यक्ष श्रीमान रमेश जी सोनी द्वारा सम्मानित किया गया क्षमा आर कौशिक व राकेश कुमार कौशिक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
9829140992