नेस्ले इंडिया ने वर्ल्‍ड फूड इंडिया समिट में खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय के साथ अनुबंध किया

नई दिल्ली, अक्टूबर 2025: नेस्ले इंडिया ने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अनुबंध के तहत ओडिशा और जहां-जहां इसकी फैक्ट्रियां मौजूद हैं, उन जगहों पर ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड परियोजनाओं में निवेश को बढ़ाया जाएगा। इस सहमति पत्र पर नई दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया समिट 2025 में हस्ताक्षर किए गए।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशकमनीष तिवारी ने कहा, “खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के साथ इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर ओडिशा और मौजूदा विनिर्माण स्थानों में ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड परियोजनाओं में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश करने की नेस्ले इंडिया की प्रतिबद्धता को दिखाता है। यह निवेश अगले 2 से 3 वर्षों के समय सीमा में होगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जो भारत की विकास यात्रा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा, क्योंकि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना जारी रखेंगे।”

नेस्ले इंडिया टिकाऊ, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार खाद्य प्रणालियां बनाने पर फोकस करता है, यह ब्रांड्स और बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहा है, जो आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगा और सभी नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएगा। इसके अलावा, नए-नए इनोवेशन के माध्यम से यह उपभोक्ताओं तक उत्पादों और अनुभवों को तेजी से, बड़े पैमाने पर और बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

नेस्ले इंडिया के कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुखश्री कुंवर हिम्मत सिंह ने कहा, “भारत में 113 साल से ज्यादा समय से मौजूद नेस्ले इंडिया 100,000 से अधिक किसानों के साथ काम करता है, जिनमें डेयरी, कॉफी, मसाले, गेहूं, गन्ना और चावल के किसान शामिल हैं। सप्‍लायर्स के साथ हमारी मजबूत साझेदारी भी है। भारत में हमारे नौ कारखाने बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद बनाते हैं, जो 10,000 वितरकों और 5.2 मिलियन दुकानों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचते हैं।”

नेस्ले इंडिया की सामाजिक पहलों ने पोषण जागरूकता, शिक्षा, कचरा प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, भोजन सहायता और स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता का प्रशिक्षण देकर 1.6 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है। साथ ही, नेस्ले इंडिया समुदाय के कल्याण के लिए गांव गोद लेने की योजनाओं में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!