श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ, सेंदड़ा रोड में बुधवार को दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आधुनिक रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर समाज को एक नया संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नाज परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान एवं रावण के चरित्रों का जीवंत मंचन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भगवान श्रीराम द्वारा रावण वध के दृश्य ने कार्यक्रम को चरम पर पहुँचा दिया, जिससे उपस्थित जन समुदाय ने धर्म की अधर्म पर जीत का संदेश आत्मसात किया।
इस अवसर पर वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेंद्र पारख एवं प्रधानाचार्या डॉ. निवेदिता पाठक ने दशहरे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –
“हमें अपने भीतर मौजूद बुराइयों को रावण की भाँति नष्ट करना चाहिए।”
“यह दहन भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नशाखोरी, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, महंगाई, महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, पर्यावरण विनाश और अशिक्षा जैसी बुराइयों के अंत का प्रतीक है।”
कार्यक्रम संयोजक की भूमिका समिति आईटी मैनेजर व कार्यालय अधीक्षक अजय चौधरी ने निभाई।
समारोह में वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने बच्चों को शपथ दिलाई कि –
“बुराई पर अच्छाई की जीत पर्व पर मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि समाज में व्याप्त बुराइयों का शमन कर उत्कृष्ट राष्ट्र एवं समाज निर्माण में योगदान दूँगा। मैं व्यक्तिगत रूप से विकारों को त्यागकर सदैव विकार रहित जीवन व्यतीत करूँगा।”
इस मौके पर समिति के सह मंत्री श्री सुनील कुमार ओस्तवाल, प्रबंधकारिणी सदस्य श्री प्रकाश चंद गदिया, श्री दीपचंद कोठारी, श्री उत्तम चंद देरासरिया , श्री प्रिंस ओस्तवाल, श्री राजेश झवर, श्री राजेंद्र गर्ग एवं भंवरलाल गोठी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।