गुलाब के फूल से निकली कलियां

अजमेर। एक मकान की छत पर गमले में लगे गुलाब के फूलों में एक अजूबा नजर आया। अजूबा ये कि गुलाब के फूल के बीच से कलियंा निकल रही हैं। केरिज ग्राउंड के सामने रहने वाली एडवोकेट बीना वर्मा के घर पर लगी नर्सरी में लगे इस विचित्र फूल को देखने कई लोग पहुंच रहे हैं।
error: Content is protected !!