शिव कुमार बंसल ने शहर अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश की

अजमेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा  अध्यक्ष के चयन के लिए चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान  में केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर के  समक्ष अजमेर शहर अध्यक्ष बनने के लिये दो दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश की है । इसी कड़ी में महासचिव शिव कुमार बंसल ने शहर अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश की।
 शहर महासचिव बंसल ने केंद्रीय पर्यवेक्षक तंवर को  अपने समर्थकों के साथ आवेदन दिया । कांग्रेसी नेता बंसल 1984 से कांग्रेस में सक्रिय है एवं एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव सहित कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। कांग्रेस में शहर अध्यक्ष पद के लिए वैश्य समाज से बंसल सशक्त दावेदार है।
 समाजसेवी एवं गौ सेवक बंसल को वृक्षारोपण रक्तदान गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन जरूरतमंदों को फूड पैकेट उपलब्ध कराने एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने पर जिला प्रशासन अजमेर, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है!
error: Content is protected !!