कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष का फैसला पायलेट पर छोडा
अजमेर । कांग्रेस संगठन सृजन अभियान अजमेर जिले के पर्यवेक्षक डॉ अशोक कंवर ने कहा कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान कांग्रेस को मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और जनता के बीच पार्टी की विचारधारा को नई ऊर्जा के साथ पहुँचाने का संकल्प है। यह सिर्फ़ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि संवाद, समर्पण और जनसेवा की नई दिशा है।
डॉ तवर ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी इस ऐतिहासिक पहल में शामिल होकर कांग्रेस संगठन को मज़बूती देने और जनता के मुद्दों को सशक्त आवाज़ देने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कांग्रेस सगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पर्यवेक्षक डॉ अशोक तंवर ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एक निजी समारोह स्थल राजहंस वाटिका में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता हेमंत भाटी की सदारत में रायशुमारी की ।
इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मति से केंद्रीय पर्यवेक्षक से अजमेर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष का फैसला सचिन पायलेट से रायशुमारी कर करने का आग्रह किया ।सचिन पायलेट जो भी फैसला करेगे वह मंजूर है।
इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक डॉ अशोक तवर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खण्डेलवाल प्रदेश सचिव ललित बोरवाल अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी एव अतिथियों को 51 किलो की माला साफा एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर सुनील लारा प्रताप यादव बलराम शर्मा शिव कुमार बंसल गजेंद्र सिंह रलावता श्याम प्रजापति महेश चौहान हरि सिंह गुर्जर कपिल सारस्वत मनीष सेठी विपिन बेसिल चंचल बेरवाल अनीता चौरसिया रश्मि हिंगोरानी दिनेश के शर्मा मामराज सैन महेंद्र सिंह कटारिया निर्मल बैरवाल सतीश वर्मा हितेश्वरी टॉक गीता लखन मोहित मल्हौत्रा अकित घारू विजयलक्ष्मी पारीक मंजू सोनी गीता गुर्जर अरुणा कच्छावा मीनाक्षी यादव नीरज यादव दीपक यादव अभिलाषा बिश्नोई शक्ति सिंह रलावता अब्दुल रशीद मनीष चौरसिया सुनील धानका कैलाश कोमल अंकुर त्यागी रामचंद्र बीजावत प्रहलाद माथुर राज नारायण आसोपा मुकेश सिह राठौड राजेंद्र नरचल एस एम अकबर अहमद हुसैन राजेंद्र वर्मा राजकुमार गर्ग दिनेश शर्मा
शर्मा राकेश धाबाई श्रवण टोनी रवि शर्मा सौरभ यादव भरत सिह राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे!