वर्द्धमान महाविद्यालय में ब्यावर जिले की प्रथम एनसीसी गर्ल्स बटालियन यूनिट की स्थापना

एनसीसी कार्यालय का विधिवत मंत्रोच्चारण से उद्घाटन के साथ सत्र 2025-26 की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न ।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी महाविद्यालय में ब्यावर जिले की प्रथम एनसीसी गर्ल्स बटालियन यूनिट की स्थापना हुई जिसके कार्यालय का उद्घाटन 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी उदयपुर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एस. रावत, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा, सूबेदार हरी गोविन्द सिंह, वरिष्ठ बालिका कैडेट प्रशिक्षक शालिनी सक्सेना ने वैदिक मंत्रोचारण भगवान श्री गणेश की स्तुति एवं नवकार मंत्र के साथ किया गया ।
उद्घाटन के बाद 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी उदयपुर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एस. रावत के निर्देशन में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष 17 छात्राओं को एनसीसी में चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया में सूबेदार हरी गोविन्द सिंह, वरिष्ठ बालिका कैडेट प्रशिक्षक शालिनी सक्सेना ने भी सक्रिय योगदान दिया।
भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की गई। पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा हुई। अंतिम चरण में साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया गया।
कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एस. रावत ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी सेना का ही अभिन्न अंग है । केन्द्रीय व राज्य स्तर पर एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न विभागों की भर्तियों में बोनस अंक अर्जित किए जा रहे है । इसके साथ ही सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, वृक्षारोपण, रक्तदान आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एनसीसी अनुशासन और शारीरिक दक्षता विकसित करती है। यह नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय सेवा की भावना को मजबूत बनाती है।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी महाविद्यालय,
ब्यावर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!